147 की रफ्तार और Shubman Gill के साथ हो गया खिलवाड़, Haris Rauf की पेस के आगे चारों खाने चित IND का युवा स्टार
147 की रफ्तार और Shubman Gill के साथ हो गया खिलवाड़, Haris Rauf की पेस के आगे चारों खाने चित IND का युवा स्टार
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे महामुकाबले में टीम इंडिया का हाल बेहाल है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद शुभमन गिल भी फैन्स को निराश करते हुए चलते बने हैं। भारत का युवा स्टार बल्लेबाज हैरिस रऊफ के हाथ से निकली 147 की रफ्तार वाली गेंद पर चारों खाने चित हुआ। गिल 32 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए।
गिल हुए चारों खाने चित
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल शुरुआत से ही संघर्ष करते हुए नजर आए। गिल बिल्कुल भी फॉर्म में दिखाई नहीं दिए और एक-एक रन के लिए तरसते हुए दिखे। 32 गेंदों का सामना करने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुआ। हैरिस रऊफ के हाथ से निकली 147 की रफ्तार वाली बॉल के आगे गिल पूरी तरह से बेबस नजर आए और बॉल उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। गिल का बल्ला जब तक नीचा आता, तब तक बॉल उनका स्टंप ले उड़ी।