Search for:
  • Home/
  • राजनीति/
  • बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन में जानिए किस प्रत्याशी को कितने मत मिले

बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन में जानिए किस प्रत्याशी को कितने मत मिले

विधानसभा उप निर्वाचन बागेश्वर में भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार पर 2405 मतों से विजय हासिल की। मतगणना शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी को कुल 33247 मत पड़े जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 30842 मत पड़े, इसी तरह यूकेडी प्रत्याशी को 857, उपपा को 268, सपा प्रत्याशी को 637 मत पड़े व नोटा को 1257 मत पड़े। कुल 67289 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया जिसमें से 181 पोस्टल बैलेट अस्वीकृत हुये। विजय प्रत्याशी पार्वती देवी को रिटर्निंग आफिसर हरगिरी ने विजय प्रमाण पत्र दिया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु बधाई दी।