केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक की अध्यक्षता
देहरादून,। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्य मंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून में भी हाई अलर्ट है। दून पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में संदिग्ध पर नजर रख रही है। वहीं जो संदिग्ध नजर आ रहे हैं, उनसे थाने में पूछताछ भी की जा रही है। इसके साथ ही दोपहर बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से ही भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था। आम जनता से लेकर राजनीतिक दल मोदी सरकार से पाकिस्तान के सबक सिखाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच 6 और सात मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागी। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सेना इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड की कई जिले चीन और नेपाल की सीमा से लगते है। इसलिए यहां पर विशेष अलर्ट रखा गया है। गढ़वाल मंडल की बात करें तो गढ़वाल के चमोली और उत्तरकाशी जिले की सीमा सीधे चीन से जुड़ती है। वहीं कुमाऊं मंडल की बात करें तो पिथौरागढ़ जिले की सीमा जहां चीन और नेपाल दोनों जिले से जुड़ती है तो वहीं चंपावत और उधम सिंह नगर जिले की सीमा नेपाल से लगती है।
2 Comments
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/uk-UA/register?ref=W0BCQMF1
best steroid book
References:
anabolic steroids stacks for sale