Search for:
  • Home/
  • राजनीति/
  • बस एक क्लिक.. प्रत्याशियों की पूरी कुंडली होगी सामने, इस ऐप पर मिलेगी सारी डिटेल

बस एक क्लिक.. प्रत्याशियों की पूरी कुंडली होगी सामने, इस ऐप पर मिलेगी सारी डिटेल

गुलशन कश्यप/जमुई: आप जिस प्रत्याशी को वोट कर रहे हैं, उनके ऊपर कहीं कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है. अगर आप भी इसको लेकर संशय की स्थिति में हैं, तो मात्र एक क्लिक में अब आप अपने प्रत्याशी के सारे अपराधिक डिटेल खंगाल सकेंगे. साथ ही उनके ऊपर कितने मामले दर्ज है यह भी देख पाएंगे. एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, तो वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी पिछले 2 साल से एक्शन मोड में काम कर रहा था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक ऐसे ऐप को लांच किया है, जिसमें चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सारी डिटेल आपसे बस एक क्लिक दूर रहेगी.

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने know your candidate (केवाईसी) एप लॉन्च किया है. यह ऐप वोटरों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके जरिए यूजर बड़ी आसानी से अपनी लोकसभा सीट के उम्मीदवार की सारी डिटेल चेक कर सकते हैं और उनके क्रिमिनल बैकग्राउंड का पता लगा सकते हैं. मोबाइल एप की मदद से मतदाता अपनी लोकसभा सीट के सभी उम्मीदवार की लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही उनके बारे में और भी सारी जानकारियां इस एप के जरिए जान सकते हैं. गौरतलब है कि नामांकन दायर करने के समय सभी प्रत्याशियों को अपने सभी क्रिमिनल डिटेल्स की जानकारी अपने नाम निर्देशन पत्र में देना अनिवार्य होता है.

अंतिम चरण में चुनाव की तैयारियां 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारी तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि इस बार कम पेपर खर्च कर लोकसभा का चुनाव कराया जा रहा है. इसको लेकर सभी चीज ऑनलाइन और ई-बुक के जरिए जारी कर दी गई है. अपने क्षेत्र का वोटर लिस्ट भी लोग ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं और ई-बुक के जरिए अपने नाम इत्यादि की जानकारी ले सकते हैं. वहीं, आपके क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से जुड़ी सारी जानकारी अब ऑनलाइन ही साझा की जाएगी. यदि अगर आप भी अपने प्रत्याशियों के बारे में जानना चाहते हैं तो बस आप एक क्लिक में उन सभी प्रत्याशियों की पूरी डिटेल खंगाल सकते हैं.