प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मसूरी में नौ होटलों को बंद करने का आदेश दिया, बिजली और पानी के कनेक्शन भी काटे गए; कारोबारियों में आशंका
बुधवार (14 फरवरी) को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना अनुमति संचालित नौ होटलों की बिजली व पानी की आपूर्ति बंद कराने के साथ ही संचालन भी रुकवा दिया। पूर्व में पीसीबी ने इन नौ होटल को नोटिस देकर अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे। होटल संचालन में पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखने को कहा था।
जागरण संवाददाता, मसूरी। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की अनुमति न लेने पर मसूरी के नौ होटल बंद करा दिए गए हैं। इन होटलों के बिजली और पानी के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।
पीसीबी की ओर से पूर्व में बगैर अनुमति चल रहे 27 होटलों को नोटिस भेजे गए थे। हालांकि, वर्तमान में इनमें से नौ होटल ही संचालित हो रहे थे। इस कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
27 मानकों का उल्लंघन
पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी डा. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि बीते वर्ष एनजीटी के निर्देश के बाद मसूरी के होटलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि मसूरी के 282 होटलों में से 27 मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिन्हें समय-समय पर नोटिस जारी किए गए।
कई बार नोटिस के बाद भी नहीं उठाया गया कदम
बुधवार (14 फरवरी) को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना अनुमति संचालित नौ होटलों की बिजली व पानी की आपूर्ति बंद कराने के साथ ही संचालन भी रुकवा दिया। पूर्व में पीसीबी ने इन नौ होटल को नोटिस देकर अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे।
साथ ही होटल संचालन में पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखने को कहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी होटल स्वामियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। जिसके बाद कार्रवाई की गई।