नवरात्र के पहले दिन, मां वैष्णो देवी मंदिर में पूजा की शुरुआत; रामनवमी पर पिण्डी रूप में होंगे दर्शन
वैष्णो देवी पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर अछरीखाल के समीप स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र पूजन के तहत नित्य पाठ चंडी पाठ रुद्री पाठ महाविद्या पाठ शुरू हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन मां वैष्णो देवी के पिण्डी रूप में दर्शन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पौड़ी। विकासखंड कोट क्षेत्र के अंतर्गत मां भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में मंगलवार से राम कथा शुरू हो गई। प्रात: मुख्य पजारी द्वारा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के बाद कलश यात्रा निकली। मंदिर में दैनिक पूजन, ध्येल के उपरांत आचार्य हरीश ममगांई द्वारा राम कथा का श्रवण किया गया।
कथा का श्रवण के अलावा मंदिर परिसर में भजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की कीर्तन मंडलियों ने अपनी भजनों की आस्थामय प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगम्बर जुयाल, सचिव सतीश जुयाल, अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल, नवीन ममगांई, अनूप कुकरेती आदि शामिल रहे।
मां वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र का पूजन हुआ शुरू
दूसरी ओर पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर अछरीखाल के समीप स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र पूजन के तहत नित्य पाठ, चंडी पाठ, रुद्री पाठ, महाविद्या पाठ शुरू हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन मां वैष्णो देवी के पिण्डी रूप में दर्शन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
नवरात्र की हुई शुरूआत
हिंदू पंचांग के अनुसार, 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। ऐसे में प्रदेश भर के मंदिरों में धूमधाम से नवरात्र मनाया जा रहा है। नवरात्र को लेकर मंदिरों में सुरक्षा बरती जा रही है। नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है।