मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कुमाऊंनी गीत ‘ब्वारी चाहा बनै दे’ लॉन्च
रायवाला । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत कुमाऊंनी गीत ब्वारी चाहा बनै दे को लॉन्च किया। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने गीत के कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की। मौके पर कलाकारों को डॉ अग्रवाल ने माला पहनाकर सम्मानित भी किया। साथ ही [...]
