अंकिता भंडारी प्रकरण: CBI जांच की संस्तुति पर मुख्यमंत्री धामी का जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
DEHRADUN: रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधायक खजान दास, किशोर उपाध्याय, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर, आशा नौटियाल, रेनू बिष्ट, बृजभूषण गैरोला एवं शक्तिलाल शाह भी उपस्थित रहे।

भेंट के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अंकिता भंडारी प्रकरण में निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से CBI जांच की संस्तुति प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कदम है, जिससे जनता का न्याय प्रणाली में विश्वास और मजबूत हुआ है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा किसी भी स्तर पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोहराया कि कानून के अनुसार निष्पक्ष जांच और न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
