Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बबाल: यंहा केक को लेकर फैल गया बीच सड़क पर रायता,फिर पुलिस ने समेटा,कार्रवाई

बबाल: यंहा केक को लेकर फैल गया बीच सड़क पर रायता,फिर पुलिस ने समेटा,कार्रवाई

हल्द्वानी- बर्थडे के केक को लेकर हो गया बवाल, जमकर चले इट, पत्थर, लाठी, डंडेबनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन रात मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर लाठी डांटे और ईंट पत्थर चले जिसमें कुछ लोग मामूली घायल हुए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से मामले को शांत कराया है. फिलहाल एक पक्ष ने सामूहिक रूप से दूसरे पक्ष के लिए तहरीर देते हुए पुलिस में कार्रवाई की मांग की।

 

बवाल होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया.बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि गांधीनगर के कुछ युवक शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे बाइकों से लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर बर्थडे केक लेने पहुंचे दुकान बंद होने पर युवक गाली-गलौज करने लगे वहां मौजूद लोगों ने टोका तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।