Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • नरेंद्रनगर: वन विभाग द्वारा शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया वन्यजीव सप्ताह

नरेंद्रनगर: वन विभाग द्वारा शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया वन्यजीव सप्ताह

नरेंद्र नगर विधानसभा के अन्तर्गत शिवपुरी एवं नरेंद्र नगर रेंज द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से वन्यजीव सप्ताह मनाया गया है। जहाँ नरेन्द्रनगर रेंज के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज धुआँधार, राजकीय इण्टर कॉलेज फ़क़ोट, राजकीय इण्टर कॉलेज जाजल के साथ साथ विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से वन्यजीव के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी रेंजअंतर्गत माध्यमिक विद्यालय बमुण्ड, बड़ल, नीरगढ़ आदि में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने कहा मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन का किया जाना अति आवश्यक है। छात्र छात्राओं के माध्यम से किसी भी संदेश को समाज में पहुंचाया जाना सबसे सफल एवं सकारात्मक रहता है इस धरा पर मनुष्य को इस जिस प्रकार जीने का अधिकार है उसी प्रकार वन्यजीव को भी जीने का अधिकार है , जंगलों में रहने का प्रथम अधिकार वन्य जीव का है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।