Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बच्चों के सर्वांगीण विकास को सर्वश्रेष्ठ है जयपूरिया – सौरभ बहुगुणा

बच्चों के सर्वांगीण विकास को सर्वश्रेष्ठ है जयपूरिया – सौरभ बहुगुणा

सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चयनित छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा को चयनित छात्र और छात्राओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सौरभ बहुगुणा ने चयनित छात्र और छात्राओं को शेशे पहनाए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बच्चों को अपने भविष्य का गोल सेट करना होगा। जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपना एक फील्ड तय करें ताकि उस क्षेत्र में पूरी तैयारी के साथ उतरें। इस मौक़े पर डायरेक्टर आकाश मित्तल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, उदय राणा, पंकज रावत, रवि रस्तोगी, मुकेश सनवाल,अंशिका गोयल, सीमाब खान, रियाज उल हक़ मौजूद रहे।