Search for:
  • Home/
  • 1उत्तराखंड न्यूज़1/
  • DEHRADUN: प्रिंस चौक पर हाई-स्पीड डी-वाटरिंग पंप ने दिखाया असर, जलभराव का हुआ त्वरित समाधान

DEHRADUN: प्रिंस चौक पर हाई-स्पीड डी-वाटरिंग पंप ने दिखाया असर, जलभराव का हुआ त्वरित समाधान

देहरादून। अतिवृष्टि से उत्पन्न जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में उपलब्ध कराए गए हाई-स्पीड डी-वाटरिंग पंप कारगर साबित हो रहे हैं। प्रशासन ने 7 एजेंसियों को कुल 17 हाई-स्पीड डी-वाटरिंग पंप उपलब्ध कराए थे, जिनका उपयोग हाल ही में प्रिंस चौक पर सफलता पूर्वक किया गया।

29 जुलाई को हुई भारी बारिश के बाद प्रिंस चौक पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस दौरान क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) ने स्मार्ट सिटी और पीआईयू के सहयोग से पहली बार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हाई-स्पीड पंप का उपयोग किया। कुछ ही मिनटों में जलनिकासी कर समस्या का समाधान कर दिया गया, जिससे आवागमन पुनः सामान्य हो सका।

शहरी क्षेत्रों में लगातार निगरानी

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर क्यूआरटी जलभराव संभावित क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण कर रही है। 29 जुलाई को क्यूआरटी द्वारा रिस्पना कैचमेंट, चंद्रबनी, आईएसबीटी, बंजारावाला एवं आरकेडिया ग्रांट क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं पाई गई। क्यूआरटी द्वारा त्वरित रिस्पांस और सक्रियता से जलभराव की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है।

दून जाखन क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या का समाधान

दून जाखन क्षेत्र में लंबे समय से गंदे पानी की समस्या को लेकर संजय नौटियाल द्वारा की गई शिकायत पर भी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जल संस्थान की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। पाइप लाइन की मरम्मत कर समस्या का त्वरित समाधान कर दिया गया है। अब उपभोक्ताओं को स्वच्छ जलापूर्ति पुनः सुचारू रूप से मिल रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।