जिला प्रशासन जनमानस को निर्बाध शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लिए प्रतिबद्ध : DM
देहरादून, । जिला प्रशासन जनमानस को निर्बाध शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लिए प्रतिबद्ध जिलाधिकारी सविन बंसल के स्पष्ट निर्देश हैं कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली पेयजल सम्बन्धी समस्या का हरहाल में निस्तारण होना है, यदि समस्या के पूर्ण समाधान में समय लग रहा है तो टैंकर, घोड़े खच्चर या जो भी व्यवस्था है विभाग को हरहाल में जनमानस शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण को जिलाधिकारी द्वारा समिति का गठन किया गया है। वहीं आपदा कन्ट्रोलरूम को प्राप्त होने वाली पेयजल सम्बन्धी प्रत्येक शिकायत पेेयजल निमग, जलसंस्थान की सम्बन्धित डिविजन को हस्तांरित करते हुए शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटिरिंग की जा रही है। जिले में संचालित कंट्रोल को विभिन्न माध्यमों से अब तक पेयजलापूर्ति बाधित होने की 68 शिकायतें मिली, जिसमें से 55 शिकायतों का समाधान कर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। जबकि आज अभी तक 06 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 01 का निस्तारण कर लिया गया है, शेष पर कार्यवाही गतिमान है।
सुभाषनगर में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर बताया गया कि नलकूप में तकनीकि समस्या आने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है, जिसमंें जल संस्थान एवं स्मार्ट सिटी द्वारा सुधार कार्य कर दिया गया हैं, प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से माध्यम से जलापूर्ति की गयी, वर्तमान में जलापूर्ति सुचारू है। इन्दिरापुरम में पेयजल लीकेज की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वर्तमान में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। हरिद्वार बाईपास रोड पर संत निरंकारी भवन के सामने पानी का पाईप क्षतिग्रस्त शिकायत पर पेयजल लाईन मरम्मत कर सुचारू कर दी गई है। टर्नर रोड पेयजल शिकायत एडीबी, यूपीसीएल के कार्य के दौरान पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक कर दिया गया है वर्तमान में टर्नर रोड पर पेयजल आपूर्ति सुचारू है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी करते हुए सभी ट्यूबवेल व नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। जल संस्थान एवं जल निगम के सभी डिविजनों को समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर भी प्रचारित किए गए है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-2726066 व 1077 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
4 Comments
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
dianabol winstrol cycle
References:
Dianabol testosterone cycle
dianabol cycle dosage
References:
valley.md
how many mg of hgh per day
References:
2 iu hgh fettverbrennung [Razib.cretechbd.com]