मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेसी संविधान बचाओ रैली पर तंज किया
देहरादून, । भाजपा नेता मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेसी संविधान बचाओ रैली पर तंज किया कि जो पार्टी अपने सिद्धांत, विचार और सरकार कुछ नहीं बचा पाई, वो फोन कैसे बचाती? जब भीड़ पैसों से खरीदकर लाई जाती हो तो चोर लुटेरों की पौ बारह होना लाजिमी है। उन्होंने व्यंग करते हुए कहा, कांग्रेस में मोबाइल पर्स चोरी होना, अपने नेताओं को मारना पीटना, तोड़फोड़ करना आम व्यवहार का हिस्सा है। ये वो पार्टी है जो अपने मुखपत्र नेशनल हेराल्ड का गबन कर गई, जहां पार्टी के चंदे में चोरी की बाते सामने आती हो, जहां समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं, उनका संविधान बचाओ की बात करना बेमानी है। प्रदेश कांग्रेस में तो अब प्रभारी बुलाओ, अध्यक्ष बचाओ, उनके मोबाइल पर्स बचाओ यात्रा निकलनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा, जो थोड़े बहुत लोग थे उनमें अधिकांश तो किराए पर लाए गए थे। अब भाड़े की भीड़ होगी तो कीमती समानों पर खतरा स्वाभाविक था।
3 Comments
how to take dianabol first cycle
References:
dianabol cycle only – topspots.Cloud,
dianabol and winstrol cycle
References:
Dianabol And Testosterone Cycle For Beginners, https://–7Sbarohhk4A0Dxb3C.рф/,
hgh fettverbrennung
References:
Hgh vs testosterone (linktree.biz)