Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • टिहरी पर्यटन को मिल रही नई दिशा, मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्र–राज्य के संयुक्त प्रयासों को बताया निर्णायक।

टिहरी पर्यटन को मिल रही नई दिशा, मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्र–राज्य के संयुक्त प्रयासों को बताया निर्णायक।

टिहरी गढ़वाल में THDC द्वारा आयोजित इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप-2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 का समापन समारोह आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगणों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

 

मंत्री *सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कहा* कि यह आयोजन टिहरी झील की अंतरराष्ट्रीय क्षमता को सिद्ध करने वाला महत्वपूर्ण अवसर है तथा उत्तराखंड को वैश्विक एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह, दृष्टि और दिशा-निर्देशों के कारण आज टिहरी झील सहित प्रदेश के अनेक पर्यटन स्थल विश्व के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग व प्रोत्साहन से टिहरी झील ने बीते वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है, और ‘टिहरी लेक फेस्टिवल’ जैसे कार्यक्रमों ने टिहरी को एक उभरते हुए पर्यटन, खेल और साहसिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में स्थापित किया है।*

इस दौरान विधायक किशोर उपाध्याय, विनोद कंडारी, शक्ति लाल शाह, जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required