Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • -सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना ही परम लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ दायित्व निभाएं विभागीय अधिकारी

-सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना ही परम लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ दायित्व निभाएं विभागीय अधिकारी

देहरादून, । ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार  की जनकल्याणकारी  योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से वृहद्स्तर पर  बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं’’ इसी परिपेक्ष्य में जनपद के दूरस्थ क्षेत्र चकराता में 14 मई 2025 को प्रातः 11 बजे से जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज प्रांगण लाखामण्डल में बहुउद्देश्ीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए  जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण  विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही  क्षम्य नहीं होगी।
शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। विभिन्न विभागों के स्टॉल में माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत्प्रतिशत् लाभ दिलाने के लक्ष्य के साथ आयोजित किया जा रहा है। बहुउ्देशीय शिविर 24 विभाग एक ही छत के नीचे निस्तारित करेंगे जन मन की समस्या, मौके पर विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने को डीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए हैं कड़े निर्देश।
दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास कर रहे जनमानस की समस्याओं का मौके पर निस्तारण तथा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने डीएम कर रहें  बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन जनता के द्वार जाकर मौके पर जनमानस की समस्या का समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। एक ही छत के नीचे होंगे सभी विभाग मौके पर ही  पूर्ण की जाएंगी, योजनाओं  के आवेदन की सभी ओपचारिकताएं, स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, पैंशन से लेकर, विभिन्न विभागों के  प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण तक सब एक ही छत के नीचे मिलेगा। अंतिम व्यक्ति को  सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना ही परम लक्ष्य के मूल मंत्र के साथ विभागीय  अधिकारियों को डीएम ने सख्त निदेश जारी किए हैं।

4 Comments

  1. hello!,I like your writing so much! share we communicate more about your post on AOL? I require a specialist on this area to solve my problem. May be that’s you! Looking forward to see you.

  2. What i don’t realize is in fact how you are no longer actually much more neatly-liked than you might be right now. You’re very intelligent. You realize therefore significantly in relation to this matter, made me individually consider it from so many varied angles. Its like men and women don’t seem to be involved unless it is one thing to accomplish with Girl gaga! Your individual stuffs outstanding. All the time take care of it up!

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required