संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने जमकर राजनीति की : मीडिया प्रभारी
देहरादून, । भाजपा ने मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक जातीय जनगणना के ऐलान पर कांग्रेस के श्रेय लेने की कोशिश को हास्यास्पद बताया है और कहा कि वह इस मुद्दे का प्रयोग सियासी लाभ के लिए करती रही है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कांग्रेस के रवैये को बेगानी शादी में ढोल पीटना जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम ऐसे तमाम लोगों के राजनैतिक सपनों पर सर्जिकल स्ट्राइक है जिन्होंने 6 दशक सरकार में रहते इस मुद्दे पर कुछ नहीं किया।
चैहान ने कहा कि आजादी के बाद से ही इस संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने जमकर राजनीति की, लेकिन कभी पावर में रहते कुछ नहीं किया। इतना ही नहीं पीएम नेहरू ने तो जाति आधारित आरक्षण की सार्वजनिक आलोचना कर इसे अयोग्यता से जोड़ा। इसी तरह इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सभी ने अनेक मौकों पर लाल किले और संसद से भी मंडल आयोग का जमकर विरोध किया। जब कभी जनगणना हुई, जातीय मुद्दे को दरकिनार किया और उनकी गिनती को कांग्रेस सरकारों ने कभी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत कर्नाटक की सरकार ने जातीय सर्वेक्षण करवाया और तीन साल से उसे ठंडे बस्ते में डाला हुआ है। पिछली बार केंद्र में रहते हुए कांग्रेस ने जाति जनगणना की जगह 2010 में सर्वेक्षण कराया। ये सब तब अधिकतर राजनीतिक दलों द्वारा की गई जाति आधारित जनगणना की सिफारिश से हुआ था। बावजूद इसके मनमोहन सरकार ने सर्वेक्षण की रिपोर्ट कभी सार्वजनिक नहीं की। चैहान ने कटाक्ष किया कि आज केंद्र सरकार के हालिया ऐलान के बाद से कांग्रेस इसका पूरा श्रेय लेने के लिए चिल्ला रही है। जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने इस मुद्दे को हमेशा सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है।

3 Comments
naturally like your website but you have to test the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the truth however I will definitely come again again.
I’m impressed, I have to say. Actually rarely do I encounter a weblog that’s each educative and entertaining, and let me inform you, you’ve got hit the nail on the head. Your thought is excellent; the problem is something that not sufficient people are speaking intelligently about. I’m very joyful that I stumbled across this in my search for one thing referring to this.
Just a smiling visitor here to share the love (:, btw great design. “Competition is a painful thing, but it produces great results.” by Jerry Flint.