Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • जातीय जनगणना का फैसला ऐतिहासिक और देशवासियों का दिल जीतने वाला

जातीय जनगणना का फैसला ऐतिहासिक और देशवासियों का दिल जीतने वाला

देहरादून, । भाजपा ने जातिगत जनगणना पर ऐतिहासिक फैसला के लिए पीएम मोदी का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने खुशी जताते हुए, इसे समाज बांटने की राजनीति करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा और प्रत्येक वर्ग के विकास में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जातीय जनगणना का यह फैसला ऐतिहासिक और देशवासियों का दिल जीतने वाला है। समूचा दलित, आदिवासी पिछड़ा, सर्वसमाज समेत समाज का प्रत्येक वर्ग उनके इस फैसले का हृदय से स्वागत करता है। उन्होंने इसे दशकों के इंतजार को समाप्त कर, एकजुटता से सबको समर्थ बनाने वाला कहा। वहीं जोर देते हुए कहा कि जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना के साथ जोड़ने का यह निर्णय देश में समावेशी विकास की दिशा में बड़ा बदलाव लेकर आयेगा। इसके धरातल पर उतरने से नीतियों को अधिक न्यायसंगत और लक्षित बनाने में मदद मिलेगी। जिससे वंचित तबकों को सशक्त करने की दिशा में ठोस जानकारी और आधार मिलेगा। वहीं उन्होंने इसे जातीय जनगणना का राग अलापने वाले राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के लिए भी एक सबक बताया, जिन्होंने दशकों तक सत्ता में रहने पर भी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से ऐसे लोगों की राजनीति पर भी पूर्ण विराम लग जाएगा, जो समाज को जातियों में बांटकर देश कमजोर और स्वयं को मजबूत करने की साजिश में जुटे रहते हैं।

4 Comments

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required