Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सभी चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत

सभी चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत

देहरादून, । मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में उत्तराखंड राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर चारधाम यात्रियों को यह चेतावनी दी गई है कि वह मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर निकले तथा यात्रा के दौरान भी पूरी सतर्कता बरते।
मौसम विभाग द्वारा अपने ताजा अपडेट में कहा गया है कि राज्य के कई हिस्सों में इस दौरान तेज बारिश आंधी तूफान आने तथा बिजली कड़कने की संभावना है। 18 मई से लेकर 20 मई तक मौसम विशेष रूप से खराब रहेगा। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सूबे की राजधानी दून-मसूरी तथा टिहरी से लेकर रुद्रप्रयाग, चमोली तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है तथा तेज आंधी-तूफान आने की बात कही गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।
मौसम विभाग द्वारा सभी चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। टिहरी पौड़ी रुद्रप्रयाग और चमोली क्षेत्र में इसका सबसे अधिक प्रभाव देखा जाएगा जिसके कारण चार धाम यात्रियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। सभी चारों धाम यात्रा मार्गो पर इसका प्रभाव दिखाई दे सकता है। यात्रियों को खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर ठहरने तथा यात्रा न करने का सुझाव दिया गया है तथा इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 30 अप्रैल से शुरू हुई चार धाम यात्रा पर अब तक मौसम की मार लगातार जारी है लेकिन खराब मौसम के बीच भी यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है अब तक सभी धामों में 9 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। यात्रा शुरू होने के समय भी मौसम खराब था तथा अभी तक इसमें कोई सुधार नहीं आ सका है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required