Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • भारत की तरफ जो भी आंखे दिखायेगा उसकी आंखे फोड़ दी जायेगी : EX CM

भारत की तरफ जो भी आंखे दिखायेगा उसकी आंखे फोड़ दी जायेगी : EX CM

देहरादून,। पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने फिर से यह साबित कर दिया है कि भारत की तरफ जो भी आंखे दिखायेगा उसकी आंखे फोड़ दी जायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने हमारे सिर को गर्व से ऊपर किया है। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्यवाही आप्रेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि दुश्मन हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर लूटेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने यह दिखा दिया कि आतंक और आतंकवादी कहीं भी हों हम वहां भी उनको नहीं छोड़ेंगे। उन्हांेने कहा कि आतंकवाद पर यह प्रहार, उसके लिए मैं भारतीय सेना को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हम सब एक हैं, सारा भारत एक है। उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है पाकिस्तान ने कुछ और हठधर्मी दिखाई तो फिर हमारा लक्ष्य अब केवल वह मस्जिद सुभान अल्लाह नहीं होगी जहां से आतंकवादी तैयार करके भारत के अंदर चाहे संसद भवन हो, चाहे मुंबई हो या कहीं भेजे जाते थे, आज जैश के हेड क्वार्टर पर हमला करके भारतीय सेना ने जैशएमोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को चुनौती दी है कि या तो दुम दबा करके कहीं किसी बिल में घुस जाओ नहीं तो तुम्हारा अब कोई ठिकाना नहीं है। अब तुम्हें कोई नहीं बचा सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required