नीट, जेईई, सीयूईटी… सबके लिए NTA ने जारी किया ‘हाई अलर्ट’, लोकसभा चुनाव से जुड़ी है ‘बड़ी खबर’
NTA Exams 2024: एनटीए नीट, जेईई मेन, सीयूईटी समेत सभी परीक्षाओं पर बड़ा अपडेट आया है। NEET Exam 2024, CUET Exam 2024 हो या कोई और एनटीए एग्जाम, आपके लिए nta.ac.in पर लेटेस्ट नोटिस आया है। इसमें लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया गया है। खबर में पढ़िए पूरी डिटेल।
NTA Latest News in Hindi: क्या आप इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कोई परीक्षा देने वाले हैं? नीट यूजी 2024, सीयूईटी यूजी 2024, जेईई मेन्स या कोई भी और परीक्षा जिसका आयोजन NTA करती हो। अगर आपका जवाब हां है, तो जरा ठहरिए। क्योंकि ये खबर अच्छी तरह पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है। NEET, JEE, CUET समेत अपने सभी नेशनल लेवल एग्जाम्स के लिए एनटीए ने एक ऐसा नोटिस जारी किया है, जो एक ही साथ देश के 50 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं को प्रभावित करेगा।
एनटीए की ये बड़ी खबर 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर है। क्या Lok Sabha Chunav 2024 इन परीक्षाओं के उम्मीदवारों को किसी तरह प्रभावित करने वाले हैं? आगे पढ़िए एनटीए ने क्या कहा है।
एजेंसी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और आने वाली परीक्षा की तैयारी करें। नीट यूजी एग्जाम, जेईई एग्जाम, सीयूईटी यूजी एग्जाम के संबंध में किसी तरह की सूचना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स विजिट करें।